उत्तरकाशी-वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत,घटना में 4 लोग घायल
उत्तरकाशी।।जनपद के मोरी तहसील के अंतर्गत सांकरी जखोल सड़क मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन मे 05 लोग सवार थे।घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि 04 लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस , एसडीआरएफ एवं 108 सेवा रवाना हुई।वहीं रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया बताया जा रहा है कि घायलों में राजेंद्र सैन पुत्र अतरौला एवं सुलोचना पत्नी राजेंद्र सिंह एवं चालक हरीश सैन पुत्र प्यारदास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
No comments:
Post a Comment