उत्तरकाशी-वन अग्नि एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में उपस्थित सभी ने वनों को आग से बचाने की ली शपथ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़



Sunday, February 16, 2025

उत्तरकाशी-वन अग्नि एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में उपस्थित सभी ने वनों को आग से बचाने की ली शपथ

उत्तरकाशी-वन अग्नि एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में उपस्थित सभी ने वनों को आग से बचाने की ली शपथ




उत्तरकाशी।।जनपद के गोविंद वन्य जीव पशु विहार एवं राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत  मोरी ब्लॉक तहसील सभागार में सुश्री निधि सेमवाल उप निदेशक गोविन्द वन्य जीव विहार की अध्यक्षता में वन अग्नि एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए  कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे वन वाग्नि सुरक्षा हेतु वन संरपचों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों को वनों में लगने वाली आग से वनों को कैसे बचाया जा सकता है। इस संबंध में बताया गया।कार्यशाला में उपस्थित वन सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं मौजूद लोगों से आम लोगों  को वन अग्नि की रोकथाम के लिए जागरूकता करने की अपील की गई। वनों में आग से सुरक्षा हेतु सभी से  सुझाव लिए गये। 





वही कार्यशाला में उपस्थित वन अधिकारियों ने  वन अग्नि की रोकथाम के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका ग्रामीणों की बताई है क्योंकि जब जंगलों में आग लगती है।तो जब तक वहां पर वनकर्मी पहुंचते है  जब तक आग काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए यदि ग्रामीण इसमें वन विभाग का सहयोग करें तो आग पर काबू पाया जा सकता है।क्योंकि सबसे नजदीक ग्रामीण होते है। वन अधिकारियों ने कहा कि जब जंगलों में आग लगती है तो इससे पर्यावरण में प्रदूषण तो फैलता  ही है साथ में वन संपदा नष्ट होती है और सबसे ज्यादा नुकसान बेजुबान जंगली जानवरों का होता है जिसमें आग लगने से कई बेजुबान जंगली जानवरों की मौत हो जाती है हमारा परम कर्तव्य जाता है कि हम वनों को आग से बचाए कार्यशाला में उपस्थित कई  जनप्रतिनिधियों एवं वन सरपंचों ने वन अग्नि की रोकथाम के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।




कार्यशाला में उपस्थित सभी वनकर्मी, वन अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों ने वनों को आग से बचाने के लिए शपथ ली कार्यशाला में अरविन्द्र सिंह मौल्फा, सहायक वन संरक्षक टौन्स वन प्रभाग पुरेाला,जब्बर सिंह असवाल तहसीदार मोरी,गौरव कुमार अग्रवाल वन क्षेत्राधिकारी सुुपिन एवं सांकरी,सेवा राम मौर्य वन क्षेत्राधिकारी रूपिन रेंज,पंकज कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी,समस्त स्टाफ गोविन्द वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment