Uttarkashi-युवक ने भागीरथी नदी में मारी छलांग आपदा प्रबंधन टीम ने रेस्क्यू कर बचाया
उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय जोशियाडा झुला पुल से आज करीब 2 बजे दिन सौरभ शाह नाम के युवक ने भागीरथी नदी में छलांग मार दी युवक ग्राम कुरोली, बाडाहाट का निवासी है।सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर युवक को भागीरथी नदी से सुरक्षित निकाला और तत्काल आपदा प्रबन्धन टीम द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर युवक इलाज चल रहा है।नदी में छलांग मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment