उत्तरकाशी-एम्स ऋषिकेश की आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा पहाड़ों के लिए वरदान हो रही साबित,गर्भवती के इलाज में हुई परेशानी हेली एंबुलेंस से पहुंचाया एम्स, सकुशल हुआ प्रसव
 |
|
उत्तरकाशी।। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक न होने के कारण मरीजों को हायर सेंटर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन एम्स ऋषिकेश की आपातकालीन निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी. एस. पोखरियाल ने बताया कि जिला अस्पताल में गर्भवती महिला वर्षा उम्र 26 वर्ष पत्नी सुरेश को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती किया गया था लेकिन गर्भवती महिला का फैटी लीवर होने के कारण उसके प्रसव में परेशानी और महिला को खतरा बना था।तो डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को नवजात गहन चिकित्सा इकाई सुविधा के लिए हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।गर्भवती महिला का इलाज बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए एम्स ऋषिकेश से एंबुलेंस हेली सेवा उत्तरकाशी जोशियाडा हेलीपैड पहुंची और गर्भवती महिला को हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया जहां पर महिला का सकुशल प्रसव हो चुका है।

 |
|
उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय से पिछले एक हफ्ते में करीब तीन से चार मरीजों को हेली एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश पहुंचाया गया और मरीजों की जान बचाई गई।एम्स ऋषिकेश हेली एंबुलेंस सेवा के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल का कहना है कि सड़क दुर्घटना, गंभीररूप से अस्वस्थ एवं प्रसव आदि मामलों के लिए राज्य के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों से जागरुक नागरिक आपात चिकित्सा के लिए आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा का लाभ ले रहे हैं।राज्य सरकार के सहयोग से जरुरतमंदों को एम्स ऋषिकेश द्वारा तत्काल हेली एंबुलेंस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।कई मरीजों की जान को बचाया गया है।
No comments:
Post a Comment