उत्तरकाशी-गौशाला (छानी) में लगी भीषण आग सामान जलकर हुआ राख जन एवं पशु हानि की खबर नहीं
उत्तरकाशी।।जनपद के मोरी तहसील के अंतर्गत आज शाम करीब 4 बजे ग्राम जखोल मध्ये पुरमा नामे तोक में रवींद्र पुत्र मानीचंद जखोल, तथा राजेंद्र पुत्र भगत सिंह जखोल की छानी गोशाले में अचानक आग लग गई। छानी में रखा समान पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जन हानि एवं पशु हानि नहीं होने की खबर है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की मौके के लिए रवाना हुई है। राजस्व की टीम मौके पर पहुंचने के बाद क्षतिपूर्ति का आंकलन करेगी।
No comments:
Post a Comment