उत्तरकाशी-होली व रमजान पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने पीस कमेटी के साथ की बैठक,पुलिस की हुड़दंग और अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़



Thursday, March 13, 2025

उत्तरकाशी-होली व रमजान पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने पीस कमेटी के साथ की बैठक,पुलिस की हुड़दंग और अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

उत्तरकाशी-होली व रमजान पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण  सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने पीस कमेटी के साथ की बैठक,पुलिस की हुड़दंग और अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर 



उत्तरकाशी।। जनपद में होली एवं रमजान पर्व के दौरान जुम्मे की नमाज को सकुशल, सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाए के लिए पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल  के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा सभी थाना/कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक ली गई। मीटिंग्स में सभी गणमान्य व्यक्तियों को पर्व  शान्तिपूर्ण तरीके व आपसी भाईचारे के साथ मनाने एवं पर्व में नशीले पदार्थों का सेवन न करने, हुडदंग न मचाने, सोशल मीडिया एवं अन्य किसी माध्यम से भ्रामकता/भड़काऊ अपवाह न फैलाने के सम्बन्ध में जरुरी हिदायतें दी गयी साथ ही सभी को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। सभी को बताया गया कि त्यौहार के दौरान ड्यटियों को चौकस किया गया है।यदि किसी के द्वारा होली एवं रमजान पर्व में भ्रामकता फैलाई गई या माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।




No comments:

Post a Comment