देहरादून-आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर,IAS सोनिका अपर सचिव नागरिक उड्डयन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, March 18, 2025

देहरादून-आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर,IAS सोनिका अपर सचिव नागरिक उड्डयन

देहरादून-आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर,IAS सोनिका अपर सचिव नागरिक उड्डयन 





देहरादून।। उत्तराखंड शासन ने देर शाम 13 IAS और कुछ PCS अधिकारियों के स्थानांतरण किए है IAS युगल किशोर पंत को सचिव भाषा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया IAS सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन प्रभार दिया गया,IAS विनीत कुमार को अपर सचिव नियोजन से कार्य मुक्त किया गया,IAS रीना जोशी को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यकारी अधिकारी का प्रभार  दिया गया,IAS आनंद श्रीवास्तव को अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण का प्रभार दिया गया, चिकित्सा स्वास्थ्य से कार्य मुक्त किया गया,IAS मनोज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण उच्च शिक्षा विभाग दिया गया अपर सचिव ग्रामीण विकास कृषक कल्याण से कार्य मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त 9 प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को भी प्रशिक्षण के लिए जनपदों में तैनाती दी गई है।




No comments:

Post a Comment