उत्तरकाशी-पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,क्षेत्र के लोगों ने दी चेतावनी शराब की दुकान खुली तो होगा उग्र आंदोलन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

  

Friday, March 21, 2025

उत्तरकाशी-पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,क्षेत्र के लोगों ने दी चेतावनी शराब की दुकान खुली तो होगा उग्र आंदोलन




उत्तरकाशी-पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,क्षेत्र के लोगों ने दी चेतावनी शराब की दुकान खुली तो होगा उग्र आंदोलन 


 



उत्तरकाशी।।जनपद के धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र हर्षिल में जिला प्रशासन ने अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने की स्वीकृति आबकारी विभाग को दी है।वहीं हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं रावल तीर्थ पुरोहितों सहित क्षेत्र के 08 गांवों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री मंदिर समिति के रावल तीर्थ पुरोहित सहित आठ गांवों लोगों ने हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान न खुले इसके लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा क्षेत्र के लोगों को कहना है कि हर्षिल गंगोत्री धाम से लगा हुआ पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र है और यदि हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलती है तो धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र से पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा और क्षेत्र का माहौल खराब होगा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि तत्काल जिला प्रशासन ने अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने की स्वीकृति निरस्त नहीं की तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और अंग्रेजी शराब की दुकान हर्षिल में नहीं खुलने देंगे। 






वहीं हर्षिल क्षेत्र में के लोगों ने अंग्रेजी शराब की दुकान हर्षिल में खोलने का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं होटल व्यवसाय संजय पंवार का कहना है कि हम एक वर्ष से  क्षेत्र के चार गांव में नशा मुक्ति पर कार्य कर रहे हैं और चार गांव में किसी भी शादी समारोह या शुभ कार्य में शराब परोसने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है और दूसरी तरफ जिला प्रशासन हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने जा रहा है जिसका हम सभी क्षेत्रवासी विरोध करते हैं और किसी भी दशा में हर्षिल में शराब की दुकान को हम नहीं खोलना देंगे इस अवसर पर धर्मानंद सेमवाल अध्यक्ष गंगोत्री मंदिर समिति, संजय पंवार , डॉ सत्येंद्र सेमवाल,मोहन सिंह ,सुदर्शन रावत सहित तमाम क्षेत्र के लोग मौजूद रहे




No comments:

Post a Comment