उत्तरकाशी-सड़क निर्माण का कार्य मानक के अनुसार नहीं होने पर ग्रामीण ने रोका सड़क निर्माण कार्य उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 25, 2025

उत्तरकाशी-सड़क निर्माण का कार्य मानक के अनुसार नहीं होने पर ग्रामीण ने रोका सड़क निर्माण कार्य उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उत्तरकाशी-सड़क निर्माण का कार्य मानक के अनुसार नहीं होने पर ग्रामीण ने रोका सड़क निर्माण कार्य उग्र आंदोलन की दी चेतावनी 






उत्तरकाशी।। जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील और विधानसभा पुरोला के अंतर्गत आराकोट बंगाण क्षेत्र के चिंवा-बलावट-मौण्डा मोटर मार्ग में सड़क का चौड़ीकरण कम होने के कारण सड़क के कटान का कार्य मानक के अनुसार नहीं होने पर ग्रामीणों ने मोटर मार्ग के डामरीकरण का कार्य रोक दिया बलावट गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हम लंबे समय जिला प्रशासन और PMJSY विभाग पुरोला से मांग कर रहे है कि मोटर मार्ग का मानक के अनुसार चौड़ीकरण किया जाए और उसके बाद सड़क पर डामरीकरण का कार्य किया जाए लेकिन विभाग ऐसा नहीं कर रहा है और सीधे मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य कर रहा है जबकि मोटर मार्ग की चौड़ाई बहुत कम है जिसके कारण मोटर मार्ग पर गाड़ियों के आवागमन में भविष्य में काफी दिक्कतें होगी ग्रामीणों ने विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि यदि मोटर मार्ग का चौड़ीकरण मानक के अनुसार नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह  ने गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों के साथ सड़क डामरीकरण के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मनमोहन सिंह  का कहना है कि सड़क  कटिंग का कार्य मानक के अनुसार नहीं हुआ है। इसलिए सड़क में हो रहे डामरीकरण के कार्य को रोक दिया गया है। 






इस मौके पर जितेन्द्र रावत,कल्याण सिंह,पंकज, मनोज चौहान, होशियार सिंह, जगदीश ,किशन सिंह, अबल सिंह चौहान ,मोकेश रावत आदि मौजूद रहे



No comments:

Post a Comment