उत्तरकाशी-भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, भागीरथी नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना पहली प्राथमिकता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Friday, April 11, 2025

उत्तरकाशी-भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, भागीरथी नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना पहली प्राथमिकता

उत्तरकाशी-भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, भागीरथी नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना पहली प्राथमिकता 





उत्तरकाशी।। भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल को दायित्व मिलने के बाद पहली  बार अपने  गृह जनपद पहुंचे वहीं जनपद के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने रामसुंदर नौटियाल का भव्य स्वागत किया।बताते चलें कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसुंदर नौटियाल  चिन्यालीसौड़ के निवासी है।वहीं चिन्यालीसौड़ में रामसुंदर नौटियाल के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर फूल मालाओं से उनका स्वागत  किया। 






भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज रामसुंदर नौटियाल जनपद के नगरपालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ पहुंचे जहां  स्थानीय आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।  चिन्यालीसौड़ बाजार में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में यमुनोत्री विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल को सरकार में दायित्व मिलने पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार जताया। रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि मेरी  सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी की मां गंगा भागीरथी स्वच्छ और निर्मल रहे इसके लिए सभी आम जागरूक नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभाई पड़ेगी, मां गंगा प्रदूषित न  हो इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर कार्य करना पड़ेगा प्राधिकरण की जो भी कार्य नीति होगी उस पर पारदर्शिता  के साथ  आगे कार्य करेंगे




 

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली,डुंडा ब्लॉक प्रशासक  शैलेंद्र कोहली,मंडल अध्यक्ष नगर मनीष कुकरेती, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण लक्ष्मण चौहान, ब्रह्मखाल मंडल अध्यक्ष आलेंद्र भंडारी, कालिंदी मंडल अध्यक्ष प्रवीण असवाल,भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरीश भट्ट, कुलानंद नौटियाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नत्थी लाल बंगवाल, सुभाष नौटियाल, शीशपाल रमोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment