देहरादून-भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने पूजा अर्चना के बाद विधिवत पदभार संभाला
देहरादून।। उत्तराखंड सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसुंदर नौटियाल को भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया वहीं आज सोमवार को देवांचल विहार देहरादून में प्राधिकरण कार्यालय में रामसुंदर नौटियाल ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद अपने कार्यभार को संभाला इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह उनके देवांचल विहार देहरादून कार्यालय पहुंची और रामसुंदर नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वर्तमान में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला भी कार्यालय पहुंचे और रामसुंदर नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी, वहीं इस अवसर पर कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने रामसुंदर नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
![]() |
बताते चले की उत्तराखंड राज्य गठन के बाद अब तक भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नहीं बन पाया । रामसुंदर नौटियाल भारतीय जनता पार्टी के पहले ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिनको धामी सरकार ने भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपकर उनका कद बढ़ाया है वही इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण रामसुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि मेरी सबसे पहले प्राथमिकता होगी कि भागीरथी नदी घाटी में पर्यावरण संरक्षण,भागीरथी नदी को प्रदूषण से मुक्त करना, बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण के कार्यक्रम करना ताकि भूस्खलन को रोका जा सके, भागीरथी नदी घाटी में पर्यटन के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं उनको और गति देना, भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण विभाग की जो नीति और जो कार्य है उनमें पूर्ण पारदर्शिता से कार्य करना, ताकि लोगों को रोजगार भी मिले और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले, भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के तहत किए जा रहे कार्यों को बेहतर और पारदर्शिता के साथ करना।इस अवसर पर यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष नौटियाल ,बुद्धि सिंह पंवार, डॉ जे एन नौटियाल भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
No comments:
Post a Comment