उत्तरकाशी-सीएम धामी जनपद के दौरे पर,बहुचर्चित सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू(आरपार)एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध बौखनाथ देवता मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में सीएम होंगे शामिल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, April 15, 2025

उत्तरकाशी-सीएम धामी जनपद के दौरे पर,बहुचर्चित सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू(आरपार)एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध बौखनाथ देवता मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में सीएम होंगे शामिल

उत्तरकाशी-सीएम धामी जनपद के दौरे पर,बहुचर्चित सिलक्यारा  टनल के ब्रेकथ्रू(आरपार)एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध बौखनाथ देवता मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में सीएम होंगे शामिल  




उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल  बुधवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर सिल्क्यारा टनल में रहेंगे मौजूद।।





मुख्यमंत्री कल 16 अप्रैल  को पूर्वाह्न 11:40 बजे स्यालना हैलीपेड पर उतरने के बाद 12:00 बजे सिल्क्यारा टनल के लिए बाय कार होंगे रवाना।।


सीएम बहुचर्चित सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू(टनल के आरपार)होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत सुरंग का भी करेंगे निरीक्षण।।


मुख्यमंत्री धामी नवनिर्मित बाबा बौखनाथ मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 1:50 बजे वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।।

No comments:

Post a Comment