उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर पाएंगे पर्यटक,पूजा अर्चना के बाद खोले गए पार्क के गेट,गौमुख और केदारताल ट्रैक के लिए करना पड़ेगा इंतजार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, April 1, 2025

उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर पाएंगे पर्यटक,पूजा अर्चना के बाद खोले गए पार्क के गेट,गौमुख और केदारताल ट्रैक के लिए करना पड़ेगा इंतजार

उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर पाएंगे पर्यटक,पूजा अर्चना के बाद खोले गए पार्क के गेट,गौमुख और केदारताल ट्रैक के लिए करना पड़ेगा इंतजार 


 



उत्तरकाशी।।जनपद में गंगोत्री नेशनल पार्क  कनखू्, नेलांग और गरतांगगली के गेट देश विदेश के पर्यटकों एवं ट्रैकरों के लिए खोल दिए गए हैं। अब पर्यटक नेलांग और गरतांगगली का दीदार कर पाएंगे लेकिन गौमुख और केदारताल के लिए पर्यटकों एवं ट्रैकरों को अभी इंतजार करना पड़ेगा गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने आज मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री नैशनल पार्क के गेट खोल दिए है।  





चीन सीमा से लगा यह पार्क देश का तीसरा सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जो कि लगभग 2,390 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है। गेट खुलने के साथ देश विदेश के सैलानी नेलांग वैली और भारत तिब्बत सीमा व्यापार का गवाह रहा गरतांग गली के भी दीदार कर सकेंगे।रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इन दोनों स्थानों के लिए एक अप्रैल से पर्यटकों को अनुमति देनी शुरू कर दी गई है। वहीं अभी गोमुख और केदारताल ट्रेक पर आवाजाही नहीं हो पाएगी। वहां पर बड़े-बड़े ग्लेशियर आने के कारण मार्ग बंद और क्षतिग्रस्त है।मार्ग को खोलने के लिए मजूदर कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों ट्रैकों को शुरू  करवाया जाएगा।




No comments:

Post a Comment