उत्तरकाशी-गौमुख पैदल ट्रेक मार्ग अभी भी बंद,मार्ग खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी,डी. एम. ने गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण के दिए आदेश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, April 13, 2025

उत्तरकाशी-गौमुख पैदल ट्रेक मार्ग अभी भी बंद,मार्ग खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी,डी. एम. ने गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण के दिए आदेश

उत्तरकाशी-गौमुख पैदल ट्रेक मार्ग अभी भी बंद,मार्ग खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी,डी. एम. ने गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण के दिए आदेश





उत्तरकाशी।। जनपद के गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट देश विदेश के पर्यटकों एवं पर्वतारोहियों के लिए 1अप्रैल को खुल गए थे।लेकिन गौमुख पैदल ट्रेक मार्ग में कई जगह बड़े बड़े ग्लेशियर आने और भूस्खलन होने के कारण गोमुख पैदल मार्ग अभी भी पर्यटकों के लिए बंद है।जिस कारण पर्यटक और पर्वतारोही गोमुख नहीं जा पा रहे हैं। वहीं गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि गौमुख ट्रैक मार्ग को  खोलने के लिए एक दर्जन से भी ज्यादा मजदूर ग्लेशियर हटाने तथा पैदल रास्ते की मराम्मत के कार्य में  जुटे हुए है। गौमुख ट्रेक पैदल मार्ग पर  कुछ जगहों पर लकड़ी की पुलिया भी बना दी गई। गंगोत्री नेशनल पार्क के वन रेंज अधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गंगोत्री कपाट खुलने से पहले गोमुख ट्रैक पैदल मार्ग को खोल दिया जाएगा





जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा  कि मैने गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक को निर्देशित किया है कि एक संयुक्त टीम बनाकर गोमुख पैदल ट्रैक मार्ग का निरीक्षण करें कि कहां-कहां पर मार्ग क्षतिग्रस्त है।ताकि बंद गौमुख पैदल मार्ग को जल्द खोला जा सके और गौमुख  जाने वाले पर्यटकों एवं पर्वतारोहियों को आवागमन की परमिशन और सुविधा मिल सके।



No comments:

Post a Comment