उत्तरकाशी-कोमल कुमारी का प्रदेश में इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में दूसरा स्थान ,सब्जी का व्यवसाय करने वाले अजीम खान की बेटी पलक ने हाई स्कूल की मेरिट सूची में पांचवा स्थान किया हासिल
![]() |
उत्तरकाशी।।आज उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हुए उत्तरकाशी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा कोमल कुमारी ने पूरे प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया कोमल कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए कोमल कुमारी का कहना है कि वह नित्य प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी और अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं माता-पिता को देती हूं और आगे मै यूपीएससी की तैयारी करूंगी और IAS बनना चाहती है। कोमल कुमारी की सफलता से उसके माता-पिता काफी खुश है और बेटी की इस सफलता से अपने को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल का कहना है कि हमारे विद्यालय से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप 25 में 16 छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है
गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा पलक ने हाई स्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया पलक ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देती है पलक एक मुस्लिम समुदाय की बालिका है।और पलक के पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं।सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाते है अपनी बेटी की सफलता से पलक के माता पिता काफी खुश है।विद्यालय के दिव्यम ने हाई स्कूल में मेरिट सूची मे तीसरा, पीयूष रावत ने चौथा स्थान हासिल किया।
No comments:
Post a Comment