देहरादून-मुख्यमंत्री धामी का जिलाधिकारियों को निर्देश सरकारी कार्यालयों में करें छापेमारी,अधिकारियों की गतिविधियों पर रखे नजर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, April 28, 2025

देहरादून-मुख्यमंत्री धामी का जिलाधिकारियों को निर्देश सरकारी कार्यालयों में करें छापेमारी,अधिकारियों की गतिविधियों पर रखे नजर

देहरादून-मुख्यमंत्री धामी का जिलाधिकारियों को निर्देश सरकारी कार्यालयों में करें छापेमारी,अधिकारियों की गतिविधियों पर रखे नजर




देहरादून।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के सभी जिलाधिरियों को निर्देश किया कि,अपने कार्यालय से निकलकर सरकारी कार्यालयों में मारे छापे करें और सरकारी कार्यालयों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखें  मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश किया कि अपने  दफ्तर से निकलकर सरकारी कार्यालयों में निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता के कार्य हो रहे हैं कि नहीं इस पर जिलाधिकारी खासी नजर रखें।




मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ठेली, फड़ और झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का भी सत्यापन किया जाए। राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के कनेक्शन आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज अपात्र लोगों को देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी सत्यापन के लिए लगाई जाए। वनाग्नि प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में संलिप्त पाये जाने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है।

No comments:

Post a Comment