उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री का बहुचर्चित सिलक्यारा टनल में प्रस्तावित दौरा 16 अप्रैल को होगी टनल आरपार, डी एम ने अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण
![]() |
उत्तरकाशी।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुचर्चित सिलक्यारा-पौलगांव (बड़कोट) सुरंग का 16 अप्रैल को आर पार होगी। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने सिलक्यारा पोलगांव टनल में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एनएचआई डीसीएल के मुताबिक यह सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आर-पार होगी। बताते चले की सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर 2023 दीपावली के दिन टनल के अंदर बड़ा लैंडस्लाइड होने से 41 मजदूर सुरंग में फंस गए थे।देश दुनिया की नजर टनल के रेस्क्यू अभियान पर लगातार बनी हुई थी। 17 दिन तक चले रेस्क्यू अभियान में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों सहित भारत सरकार और राज्य सरकार की कड़ी मशक्कत एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध बोखनाग देवता के आशीर्वाद के बाद 41 मजदूरों को सकुशल टनल से बाहर निकाला गया।लेकिन अब NHIDCL कंपनी द्वारा अच्छी खबर सामने आ रही है कि 4.86 किलोमीटर लंबी सुरंग 16 अप्रैल को आर पार होगी।
![]() |
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 16 अप्रैल को टनल के बहुप्रतीक्षित ब्रेकथ्रू एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य बोखनाग देवता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री का सिलक्यारा में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस सिलसिले में आज सिलक्यारा से पोलगांव तक टनल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की तथा इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। डी एम ने कहा कि यह टनल न केवल यातायात चारधाम यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उसके बाद जिलाधिकारी ने स्यालना गांव में अस्थाई हैलीपैड का भी निरीक्षण किया। तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
![]() |
निरीक्षण के दौरान एसपी सरिता डोबाल,महाप्रबंधक एनएचआईडीसीएल सादाब इमाम, प्रशासक ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली,जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट,मंडल अध्यक्ष भाजपा आलेंद्र सिंह,रामनारायण अवस्थी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment