उत्तरकाशी-निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा ने फिर बचाई गर्भवती महिला की जान, हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया आपातकालीन स्थिति में हेली एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
![]() |
उत्तरकाशी।। जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती महिला सविता गुसाईं का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं हो रहा था जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक न होने पर डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को हायर सेंटर रेफर किया परिजनों ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए ऋषिकेश एम्स में संपर्क किया तत्काल जोशियाडा हेलीपैड पर एम्स के डॉ परिश दिवाकर और हेली एंबुलेंस के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल हेली एंबुलेंस सेवा के साथ पहुंचे और गर्भवती महिला को हेली एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया।और गर्भवती महिला की जान बचाई लोगों का कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं काफी खराब है। अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं है ऐसे में मरीजों के लिए निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा किसी संजीवनी से कम नहीं है। लोगों ने इसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद किया लोगों का कहना है कि एम्स ऋषिकेश की निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा ने अब तक कई मरीजों की जान बचाई है।
![]() |
एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के निर्देश एवं नोडल अधिकारी एवं इंचार्ज डॉक्टर मधुर उनियाल और उनकी टीम की देखरेख में लगातार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से हेली एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा के द्वारा मरीजों को एम्स ऋषिकेश लाकर उनका इलाज कर उनको जीवनदान दे का काम रही है।मरीजों को जीवन देकर निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का कार्य कर रही है। एम्स ऋषिकेश के उच्च अधिकारियों एवं डॉक्टरों का कहना है कि हम सभी हेली एंबुलेंस सेवा के विस्तार और जागरूकता के लिए सतत प्रयासरत हैं। भारत एवं राज्य सरकार की सहायता से हमारा लक्ष्य संपूर्ण उत्तराखंड राज्य को इस निःशुल्क संजीवनी सेवा से जोड़ना है।ताकि राज्य के सबसे दुर्गम क्षेत्रों तक आपातकालीन हेली एंबुलेंस चिकित्सा सुविधा समय पर पहुँच सके।साथ ही जरूरतमंद तक यह संदेश पहुँचाना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।हमारी अपील है कि सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) सहित प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में इस सेवा की जानकारी पहुँचाई जानी चाहिए, जिससे गंभीर रोगियों को सही समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके और अधिक से अधिक जीवन बचाए जा सकें।सभी अधिकारियों ,सामाजिक संगठनों एवं जागरूक नागरिकों से निवेदन है कि वे अपने स्तर पर इस संदेश का प्रचार-प्रसार करें।आपातकालीन आवश्यकता पर निःशुल्क हेली एम्बुलेंस सेवा के लिए डॉक्टरों के रेफर के बाद निम्न टोल फ्री या व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें
-:हेली एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर
📞 18001804278
-:व्हाट्सएप नंबर
+91 90846 70331
![]() |
No comments:
Post a Comment