Accident news- पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत एक घायल
-:जनपद पौड़ी धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
![]() |
देहरादून।।जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र पिपली भवन मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन संख्या UK04CB0588 दुर्घटनाग्रस्त हो गया पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
![]() |
एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर रोप के द्वारा 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार बताया गया कि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया वहीं दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा बॉडी स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकलाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन धुमाकोट से अपोला जा रहा था जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
![]() |
घायल व्यक्ति का नाम:–भूपेंद्र सिंह पुत्र छवाण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम तलकंडाई पौड़ी
मृतक व्यक्ति का नाम :–विनोद सिंह रावत पुत्र खुशाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अपोला पौड़ी
No comments:
Post a Comment