उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की टीम ने करीब एक किलोग्राम से भी ज्यादा चरस के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, April 19, 2025

उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की टीम ने करीब एक किलोग्राम से भी ज्यादा चरस के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की

उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की टीम ने करीब एक किलोग्राम से भी ज्यादा चरस के साथ 3 तस्करों को किया  गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की  घोषणा की 




उत्तरकाशी।। जनपद पुलिस की लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है पिछले एक माह में पुलिस के द्वारा कई अवैध नशा तस्करों की गिरफ्तारी सहित अवैध नशे पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन  पुलिस उपाधीक्षक  जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण  एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैन्थोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसओजी प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में एसओजी एवं कोतवाली पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा तिलोथ कॉलोनी मोड के पास से इन्द्रदेव व चिन्तामणि नाम के 2 व्यक्तियों को 478 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।





वहीं दूसरी तरफ कोतवाली  पुलिस द्वारा कल देर शाम  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, कैलाश आश्रम के पास से सोहन लाल नाम के व्यक्ति को 750.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों प्रकरणों में अभियुक्तो  के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर  NDPS Act की धारा 8/20 के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। पकड़ी गई चरण की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है  पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस  टीम को नगद पोरितोषिक देने की घोषणा की है।





गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता इन्द्रदेव पुत्र नत्थी सिंह निवासी दन्दाला, भटवाडी कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी उम्र 50 वर्ष,चिन्तामणी पुत्र सब्बल सिंह निवासी भंकोली, भटवाडी, कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी, 60 वर्ष,सोहन लाल पुत्र स्व0 शिव्वू निवासी ग्राम सौरा, भटवाडी कोतवली मनेरी उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जगत सिंह, म0उ0नि0 दीपशिखा,हे0कानि0 गोविन्द गुसाईं,हे0कानि0 महेन्द्र चौहान,कानि0 सुनील मैठानी,कानि0 दीपक चौहान,एसओजी उत्तरकाशी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment