उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 15 नाली भू-भाग पर उगाई गई अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, April 12, 2025

उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 15 नाली भू-भाग पर उगाई गई अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 15 नाली भू-भाग पर उगाई गई अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट






उत्तरकाशी।। जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के दिशा निर्देशन पर उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रही है।जनपद के थाना पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बीते रोज पुरोला तहसील के अंतर्गत स्थित गांव बिजौली, सेमलसारी के बर्नी खुशियाबाग तोक के बजलाडी छानियों/क्यारियों में छापेमारी कर करीब 0.3 हेक्टेयर (15 नाली) भू-भाग पर उगाई गई प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा आगे भी अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।




No comments:

Post a Comment