उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार,स्मैक की कीमत करीब 2 लाख रुपए
![]() |
उत्तरकाशी।।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बीते रोज पुलिस की टीम द्वारा बड़कोट, राणा लॉज के पास से ऋषभ व सार्थक नाम के 2 युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया दोनों के पास 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई दोनों युवक नशे के आदी हैं।इससे पहले वह नशमुक्ति केंद्र मे भी रह चुके हैं, सार्थक देहरादून के प्राइवेट स्कूल मे टीचर है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर युवकों के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
![]() |
No comments:
Post a Comment