उत्तरकाशी-पहलगाम आतंकी अटैक के बाद रावल तीर्थ पुरोहितों ने केंद्र सरकार से धामों में आर्मी तैनाती की मांग की - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Friday, April 25, 2025

उत्तरकाशी-पहलगाम आतंकी अटैक के बाद रावल तीर्थ पुरोहितों ने केंद्र सरकार से धामों में आर्मी तैनाती की मांग की

उत्तरकाशी-पहलगाम आतंकी अटैक के बाद रावल तीर्थ पुरोहितों ने केंद्र सरकार से धामों में आर्मी तैनाती की मांग की






उत्तरकाशी।।जनपद के विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के रावल तीर्थ पुरोहितों ने कश्मीर पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किए हमले की निंदा की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मां यमुना से प्रार्थना की साथ ही रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि इस बार यमुनोत्री गंगोत्री सहित धामों में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है। इसलिए धामों में शांति व्यवस्था बनी रहे कोई अराजक तत्व धर्मों में प्रवेश न करें इसके लिए भारत सरकार से चारों धामों में अति अत्य आधुनिक हथियारों से लैस इंडियन आर्मी की तैनाती की मांग की है साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ पुलिस बल मुस्तैद रहे इसके लिए भी राज्य सरकार और भारत सरकार से मांग की है ताकि चारों धामों में शांति व्यवस्था बनी रहे।चारधाम यात्रा चैटिंक चेक पोस्टों पर संदिग्धों की गहन चेकिंग की भी अपील की है। रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों का इंतजाम सही से किया जाना भी अति आवश्यक है।



मां गंगा के शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) से यमुनोत्री धाम के रावल तीर्थ पुरोहित एवं यमुनोत्री मंदिर के पूर्व सचिव सुरेश उनियाल ने कहा कि कश्मीर पहलगाम में जो आतंकियों ने निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर गोली बरसाई उसकी  हम घोर निंदा करते हैं इस वर्ष चारों धामों में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आएंगे और धामों में दर्शनों के लिए काफी भीड़ होगी इसलिए हम केंद्र सरकार से चारों धामों  एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए धामों में आर्मी के जवानों की तैनाती की मांग करते हैं। साथ ही 24 घंटे चार धाम यात्रा रूटों पर एनडीआरएफ, एसआरएफ और बड़ी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहे राज्य सरकार से मांग करते हैं वही चार धाम यात्रा चेकिंग पोस्टों पर संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने की भी मांग करते हैं ताकि कोई अराजक तत्व अनावश्यक धामों में प्रवेश न कर पाए।

No comments:

Post a Comment