टिहरी सांसद ने कहा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में समय से शुरू होने चाहिए थे निर्माण कार्य - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, April 10, 2025

टिहरी सांसद ने कहा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में समय से शुरू होने चाहिए थे निर्माण कार्य

टिहरी सांसद ने कहा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में समय से शुरू होने चाहिए थे निर्माण कार्य 




उत्तरकाशी ।।जनपद में विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों में क्षतिग्रस्त स्नान घाट , पेयजल लाइनों सहित अन्य निर्माण कार्य समय से शुरू होने चाहिए थे। ताकि कपाट खुलने से पहले निर्माण कार्य पूरे हो जाते और चारधाम यात्रा पर आने श्रद्धालुओं को सुविधा होती लेकिन जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त स्नान घाटों  की मराम्मत का कार्य देर से शुरू किया है।जिस पर टिहरी सांसद ने नाराजगी जताई है।टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 40 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।यह  सराहनीय कार्य है और मुझे विश्वास है कि जिला प्रशासन कपाट खुलने से पहले सभी निर्माण कार्य पूर्ण करेगा। मैं भी जल्द उत्तरकाशी जनपद का दौरा करूंगी।

No comments:

Post a Comment